पाली : 70 लाख खर्चकर AC शौचालय तो बना डाला लेकिन अभी तक नहीं हुआ उद्घाटन, एक साल से लगा पड़ा हैं ताला

By: Ankur Tue, 07 Sept 2021 11:33:23

पाली : 70 लाख खर्चकर AC शौचालय तो बना डाला लेकिन अभी तक नहीं हुआ उद्घाटन, एक साल से लगा पड़ा हैं ताला

शहर में सरकार सुविधाएं देने के लिए बहुत खर्चा करती हैं लेकिन आमजन को वे सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं इसकी जानकारी लेना भी सरकार का काम हैं। इससे जुड़ा एक मामला सामने आया हैं जिसके अनुसार शहरवासियों के लिए नगर परिषद क्षेत्र में 70-70 लाख खर्चकर के पांच एसी सामुदायिक शौचालयों का निर्माण करवाया गया। लेकिन बांगड़ कॉलेज परिसर व मस्तान बाबा के निकट बने एसी शौचालय पर निर्माण के एक साल बाद भी ताला लटका हुआ हैं। शौचालय पर ताला लगा होने के कारण ज्यादा परेशानी महिलाओं को होती हैं। आवश्यकता पड़ने पर उन्हें खुले में टॉयलेट करना पड़ता हैं। लेकिन इनका उद्घाटन करने को लेकर जिम्मेदार कोई कदम नहीं उठा रहे।


बजट घोषणा 2018-19 के तहत निकाय क्षेत्रों में एसी शौचालय बनाने की घोषणा की गई। इसके तहत पाली नगर परिषद क्षेत्र में भी पांच एसी शौचालय बनाने का टेंडर किया। शौचालय बन भी गए लेकिन 70-70 लाख की लागत से बांगड़ कॉलेज परिसर व मस्तान बाबा क्षेत्र में बने एसी शौचालय पर आज भी ताला लटका हुआ हैं। पांच साल तक देखरेख की जिम्मेदारी ठेकेदार की हैं लेकिन एक साल से ज्यादा समय तक तो शौचालय बंद ही पड़ा हैं।

बांगड़ कॉलेज परिसर में बने एसी शौचालय के निकट ही निजी व सरकारी बस डिपो हैं। आस-पास सैकड़ों दुकानदार हैं। टेक्सी स्टैंड हैं। एसी शौचालय पर ताला लगा होने के कारण इन्हें आवश्यकता होने पर शौच जाने के लिए परेशानी होती हैं तथा टॉयलेट भी लोग सड़क किनारे खुले में करते हैं। जिससे गंदगी होती हैं। कुछ ऐसी स्थिति मस्तान बाबा के निकट बने एसी शौचालय की हैं। यहां भी निर्माण के बाद से इस पर ताला लगा हुआ हैं।

ये भी पढ़े :

# AAP सांसद संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट; जानें क्या है पूरा मामला?

# नागौर : दो बाइक में हुई आमने-सामने की भिड़ंत, टक्कर में गई 2 युवकों की जान, 3 लोग घायल

# CT Scan कराने पहुंचे मिलिंद सोमन, फोटो देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने किया ट्रोल, कहा - 'कितने पैसे मिले...'

# चौथा टेस्ट : विराट कोहली ने बताया किसने पलटा पासा, जो रूट की नजर में ये रहे हार के कारण

# केरल के लिए राहत की खबर, निपाह वायरस से दम तोड़ने वाले बच्चे के संपर्क में आए 8 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com